Wednesday, May 2, 2007

परिचय

नाम
शिवशंकर शुक्ल

पिता
स्व. श्री गौरीशंकर शुक्ल

माता
स्व. सुभद्रा देवी शुक्ल

जन्म
8 दिसम्बर, 1932

शिक्षा
इंटरमीडियेट

पहली रचना
8 वर्ष की उम्र में इलाहाबाद से प्रकाशित बाल पत्रिका ‘विनोद’ में प्रकाशित

बाल रचनाएं
साप्ताहिक हिन्दुस्तान, नंदन, रानी बिटिया, शेर बच्चा, शिव साहित्य एवं अनेक बाल पत्रिकाओं में प्रकाशित।

प्रथम उपन्यास
1958 ‘भाभी का मंदिर’ हिन्दी में।

द्वितीय उपन्यास
1964 ‘दियना के अंजोर’ छत्तीसगढ़ी भाषा का प्रथम उपन्यास।

तृतीय उपन्यास
1965 ‘मोंगरा’ छत्तीसगढ़ी भाषा में।

प्रथम कहानी
संकलन 1965 ‘रधिया’ छत्तीसगढ़ी भाषा में।

बाल साहित्य
‘डोकरी के कहिनी’ छत्तीसगढ़ी भाषा में। (पाँच भाग)
‘हाथी उड़ा आकाश’ हिन्दी में।
‘राजकुमारी नैना’ हिन्दी में।
‘अकल हे फेर पइसा नइये’ हिन्दी में।
‘दमांद बाबू दुलरू’ छत्तीसगढ़ी में


संपादन
सन 1955 से 1056 एक वर्ष तक छत्तीसगढ़ी मासिक पत्रिका का प्रकाशन।


कहानियों का प्रकाशन
छत्तीसगढ़ी मासिक पत्रिका लोकाक्षर, बिलासपुर, संकल्प रथ भोपाल, दैनिक महाकोशल, नवभारत, युगधर्म, दैनिक भास्कर, दैनिक नई दुनिया, देशबन्धु एवं हरिभूमि।

No comments: